अलीगढ़ः हिंदू महासभा की पूजा शकुन पांडे ने ही कराई थी कारोबारी की हत्या, पकड़े गए दूसरे शूटर ने भी किया खुलासा
एसपी (नगर) मृगांक शेखर पाठक ने कहा कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि मुख्य साजिशकर्ता पूजा शकुन पांडे और उसके पति अशोक पांडे के कहने पर सुपारी लेकर हत्या की गई थी। यह हत्या अभिषेक गुप्ता और आरोपी दंपति के बीच हुए आर्थिक विवाद का नतीजा थी।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में व्यवसायी अभिषेक गुप्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, उसने भी खुलासा किया है कि मुख्य साजिशकर्ता हिंदू महासभा की महासचिव पूजा शकुन पांडे और उसके पति अशोक पांडे हैं, जिनके कहने पर सुपारी लेकर हत्या की गई थी।
अलीगढ़ पुलिस के अनुसार, व्यापारी की हत्या में शामिल कथित शूटर आसिफ को शुक्रवार रात अलीगढ़-एटा राजमार्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने कथित तौर पर 26 सितंबर की रात को अभिषेक पर गोलियां चलाई थीं। पुलिस ने आसिफ के पास से एक अवैध बंदूक और लगभग 12,000 रुपये बरामद किए। उसका पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड होने की पुलिस ने पुष्टि की है।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी आसिफ ने घटनाक्रम का विस्तृत विवरण दिया है, जो 30 सितंबर को पकड़े गए पहले शूटर मोहम्मद फजल द्वारा दिए गए बयान से पूरी तरह मेल खाता है। पुलिस अधीक्षक (नगर) मृगांक शेखर पाठक ने कहा, ‘‘दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि मुख्य साजिशकर्ता पूजा शकुन पांडे और उसके पति अशोक पांडे के कहने पर सुपारी लेकर हत्या की गई थी।’’
पुलिस अधिकारी के अनुसार, दोनों भाड़े के हत्यारे पांडे के घर नियमित रूप से आते-जाते थे।पुलिस का कहना है कि यह हत्या गुप्ता और आरोपी दंपति के बीच हुए आर्थिक विवाद का नतीजा थी। पाठक ने कहा कि पुलिस मामले की आरोपी हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडे की गिरफ़्तारी के लिए व्यापक छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि पूजा अपने पति और हिंदू महासभा के प्रवक्ता अशोक पांडे के साथ इस हत्याकांड की सह-साजिशकर्ता हैं। अशोक को 28 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia