जानें डेथ वॉरंट के बारे में जानने के बाद निर्भया के हैवानों ने क्या किया और क्या था उनका रिएक्शन

निर्भया गैंगरेप मामले में सभी दोषियों को फांसी दी जाएगी या नहीं इसका इंतजार पूरे देश के साथ-साथ उन चार दोषियों को भी था। बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में सभी दोषियों का डेथ वारंट जारी कर दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

निर्भया गैंगरेप मामले में सभी दोषियों को फांसी दी जाएगी या नहीं इसका इंतजार पूरे देश के साथ-साथ उन चार दोषियों को भी था। बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में सभी दोषियों का डेथ वारंट जारी कर दिया। तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट के इस फैसले की जानकारी जैसे ही दोषियों को दी गई, सभी फूट-फूटकर रोने लगे। कोर्ट ने अपने फैसले में इन दोषियों को 22 जनवरी की सुबह फांसी देने का ऐलान किया है। ऐसे में इन सभी दोषियों की सुरक्षा को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन खासा अलर्ट हो गया है।

जेल प्रशासन ने अब इन सभी चार दोषियों की 24 घंटे निगरानी करने का फैसला किया है। साथ ही उन्हें कंडम सेल में भी रखने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही वह हर सेल में अकेले रहेंगे। तिहाड़ प्रशासन समय-समय पर सभी दोषियों की मानसिक और शारीरिक चेकअप भी की जाएगी। तिहाड़ प्रशासन से मिल रही जानकारी के अनुसार इन चारों दोषियों को यूपी से बुलाए गए जल्लदा द्वारा फांसी दी जाएगी। जल्लाद को फांसी वाले दिन से एक दिन पहले बुलाया जाएगा।


दोषियों को फांसी देने से पहले जल्लाद डमी फांसी की प्रक्रिया में भी शामिल होगा। मिली जानकारी के अनुसार चारों दोषियों को एक साथ दी जाएगी फांसी। सभी दोषियों को फांसी देने से पहले उनसे अंतिम इच्छा पूछी जाएगी। साथ ही एक बार परिवार के जिस सदस्य से वह मिलना चाहे उनसे मिलने दिया जा सकता है।

बता दें कि निर्भया रेप मामले में सभी चार दोषियों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर दिया है। इस फैसले के बाद अब इन दोषियों को 22 जनवरी को फांसी होनी है। कोर्ट के इस फैसले पर निर्भया की मां ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कोर्ट रूम से बाहर आने के बाद कहा कि कोर्ट के इस फैसले से मैं बेहद खुश हूं। यह फैसला कानून के प्रति महिलाओं का विश्वास बढ़ाएगा। वहीं, निर्भया के पिता ने कहा कि हमें इस दिन का लंबे समय से इंतजार था। जो फैसला आया है उससे हम बेहद खुश हैं। हमारे लिए इस महीने की 22 तारीख बहुत बड़ा दिन होगा जब इन दोषियों को फांसी होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia