दिल्ली में एक और बड़ी लूट, 3.20 करोड़ रुपये लूट ले गए बदमाश, ईडी अधिकारी बनकर आए थे अपराधी

दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में 3.20 करोड़ रुपये की लूट हुई है। बताया जा रहा है कि लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश ईडी अधिकारी बनकर आए थे।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। भोगल के ज्वैलरी शोरूम में लूट के बाद अब राजधानी में एक और बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है। अब बाबा हरिदास नगर इलाके में 3.20 करोड़ रुपये की लूट हुई है। बताया जा रहा है कि लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश ईडी अधिकारी बनकर आए थे।

पीड़ित ने बताया कि वह रात में वह अपने घर से कुछ खाने के लिए बाहर गए थे। इसी दौरान कार में सवार होकर पांच से छह लोग उसके घर आ गए। उन्होंने खुद को ईडी का अधिकारी बताया। बदमाश पीड़ित को लेकर मित्राऊं और सुरखपुर इलाके में दो घंटे तक घुमाते रहे। इसी दौरान उसके घर से पैसे लेकर उनके साथी फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी सोनीपत निवासी विक्की को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia