राजधानी पटना में एक और हत्या, युवक पर धारदार हथियार से हमला, जांच में जुटी पुलिस
इससे पहले, पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। उल्लेखनीय है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रहा है। इस बीच, पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को अपराधियों ने एक युवक की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की सुबह हथियाकांध गांव में एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी। युवक की पहचान शिवम उर्फ बंटी के रूप में की गई है। घटना की सूचना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया।
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शुभम उर्फ बंटी (20) की धारदार हथियार से हत्या की गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है, जिसमें अपराधियों ने धारदार हथियार से सिर पर वारकर युवक की हत्या की है। इस घटना की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है तथा परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
परिजनों के मुताबिक, बंटी बुधवार की रात 11 बजे घर से बाहर निकला था। हालांकि, हत्या के कारणों को लेकर अब तक पुलिस कुछ भी नहीं बता पा रही है।
इससे पहले, पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी।
उल्लेखनीय है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सरकारी अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती मरीज को आईसीयू में घुसकर मारी गोली। बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं? 2005 से पहले ऐसे होता था जी?"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia