धीरेंद्र शास्त्री के गोलीबाज भाई का फायरिंग करते एक और वीडियो आया, जो करेगा, सो भरेगा कहकर बाबा ने पल्ला झाड़ा

रविवार को पहला वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शालीगराम के एक हाथ में सिगरेट और दूसरे में कट्‌टा दिखता है। वह स्टेज पर चढ़कर दुल्हन के परिजन से गाली-गलौज करते हुए उन्हें धमकाता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने पर बात बढ़ने पर पुलिस ने अब केस दर्ज किया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के भाई सौरव उर्फ शालीगराम गर्ग द्वारा एक शादी में फायरिंग करने की घटना के बाद आज फिर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कट्टे से फायर करता नजर आ रहा है। इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कह दिया है कि जो करेगा, सो भरेगा। हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। वहीं इस मामले पर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने आरोपी शालीगराम की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दे दी है।

इससे पहले वायरल हुए फायरिंग के वीडियो को लेकर पुलिस ने एक दिन पहले ही मामला दर्ज किया था। ये दोनों वीडियो छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में 11 फरवरी को अहिरवार समाज की बेटी की हुई शादी के हैं। रविवार को पहला वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शालीगराम के एक हाथ में सिगरेट और दूसरे में कट्‌टा दिखता है। वह स्टेज पर चढ़कर दुल्हन के परिजन से गाली-गलौज करते हुए उन्हें धमकाता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लड़की के पिता का बयान लिया है।

अब बुधवार को वायरल हुए इसी शादी के दूसरे वीडियो में शालिगराम हाथ में कट्टा लिए अपने साथियों के साथ पंडाल में घुसता नजर आ रहा है। शादी में मौजूद गांव के लोग शालीगराम को समझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन वह शादी समारोह की भीड़ के बीच ही हाथ उठाकर हवाई फायर करने लगता है। आरोप है कि परिवार ने पहले अपनी बेटी की शादी बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह समारोह में करने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बाद में निजी कार्यक्रम करने का फैसला किया। इसी से गुस्साए शालिगराम ने लड़की की शादी के दिन हंगामा खड़ा करने की कोशिश की।

इस पूरे मामले पर धीरेंद्र शास्त्री ने भी सफाई दी है और एक तरह से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि सोशल मीडिया के द्वारा शालिगराम जी का एक विषय हमारे सामने आया है। कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ इसकी जांच करे। हम गलत के साथ नहीं हैं और हर विषय को हमसे नहीं जोड़ा जाना चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि इस देश में संविधान है। जो करेगा, सो भरेगा। हम सत्य के साथ हैं।


पुलिस को दिए बयान में लड़की के पिता ने कहा कि 11 फरवरी को मेरी बेटी की शादी हो रही थी कि तभी शादी के दौरान रात 12 बजे गांव का शालिगराम गर्ग मेरे घर के सामने लगे शादी के टेंट में आया और गालियां देकर बोलने लगा कि तेज आवाज में गाना क्यों बजा रहे हो? वह सिगरेट जलाकर कट्टा लहराते हुए लोगों को डराने-चमकाने लगा। मौके पर खड़े लोगों के साथ धक्का-मुक्की करने लगा। उसने टेंट में लगी कुर्सियां तोड़कर नुकसान कर दिया।

लड़की के पिता ने कहा कि शालिगराम बोल रहा था कि मेरी बात नहीं मानोगे तो जान से मार दूंगा। डर के कारण पहले पुलिस में शिकायत नहीं की। शालिगराम से मुझे और मेरे परिवार को खतरा है। पुलिस के घर आने पर रिपोर्ट लिखवाया है, अब इस पर कार्रवाई की जाए।

वहीं, इस घटना के बाद से दलित परिवार दहशत में हैं। लड़की के पिता और सभी परिजन बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं। शादी में शामिल हुए लड़की के पड़ोसी और घटना के चश्मदीद गवाह हेमराज अहिरवार ने कहा कि सभी डरे हुए हैं। मैं भी डर रहा हूं। हमें सुरक्षा दी जाए। अगर सुरक्षा नहीं मिली तो हमें मार दिया जाएगा।

इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। एफआईआर होने के बाद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने पुलिस से आरोपी शालिगराम की 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि शालिगराम की गिरफ्तारी नहीं की गई तो आंदोलन करेंगे। वहीं, भीम आर्मी ने एफआईआर पर भी सवाल उठाए हैं। उसका कहना है कि एफआईआर में आरोपी के साथ शामिल अन्य लोगों के नाम नहीं हैं और अवैध हथियार के मामले में भी कार्रवाई नहीं है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia