सावधान! बिजनेस प्रमोट करने के नाम चल रहा ठगी का खेल, अपने मंसूबों को ऐसे अंजाम दे रहे जालसाज

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर बिजनेस को प्रमोट करने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का नोएडा पुलिस ने खुलासा किया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

नोएडा पुलिस ने बिजनेस को प्रमोट करने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। ये लोग कॉल सेंटर खोलकर जालसाजी कर रहे थे। अब तक इन्होंने कई व्यापारियों को ठगा है और उनसे ही करोड़ों रुपए कमाए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर बिजनेस को प्रमोट करने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का नोएडा पुलिस ने खुलासा किया है। कोतवाली फेज 1 पुलिस ने सेक्टर 3 में चल रहे कॉल सेंटर में दबिश देकर 3 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 12 वॉकी टॉकी, 20 सीपीयू, 21 मॉनिटर, 15 कीबोर्ड, 15 माउस और 4 मोबाइल बरामद हुए हैं।


गिरफ्तार जालसाजों की पहचान फरीदाबाद निवासी लोकेश कुमार सिंह, अरुण कुमार और सेक्टर-12 निवासी हिमांशु के रूप में हुई है। आरोपी 5 साल से ठगी कर रहे थे।

पुलिस ने बताया है कि आरोपी जस्ट डायल और अन्य साइड से छोटे व्यापारियों और स्टार्टअप शुरू करने वालों का नंबर लेते थे। कॉल सेंटर से उन्हें संपर्क कर उनके बिजनेस को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने का झांसा देते थे। साथ ही यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर प्रमोट करने के लुभावने ऑफर देते थे। आरोपी नोएडा के अलग-अलग लोकेशन से अपना काम करते थे। उन्होंने कंपनी का रजिस्ट्रेशन पता लक्ष्मी नगर के पते पर कराया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */