बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, जानें अनमोल बिश्नोई ने क्यों मरवाया

चार्जशीट के अनुसार, बाबा सिद्दीकी की हत्या के तीन प्रमुख कारण हैं। पहला सलमान खान से उनकी करीबी, अनुज थप्पन की आत्महत्या का बदला और डर का माहौल बनाना और बिश्नोई गैंग का मुंबई में वर्चस्व स्थापित करना है।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल, जानें अनमोल बिश्नोई ने क्यों मरवाया
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल, जानें अनमोल बिश्नोई ने क्यों मरवाया
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल कर दिया। चार्जशीट में कहा गया है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने संगठित अपराध सिंडिकेट का दबदबा बनाने और डर का माहौल पैदा करने के लिए सिद्दीकी की हत्या का आदेश दिया था।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) कोर्ट में 4,590 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट में बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस मामले में 26 गिरफ्तार आरोपियों को नामजद किया गया है। इनके अलावा इसमें तीन आरोपियों जीशान अख्तर, शुभम लोनकर, अनमोल बिश्नोई को फरार बताया गया है। चार्जशीट में कई लोगों के बयान भी पुलिस ने दर्ज किए हैं।


क्राइम ब्रांच के आरोपपत्र के अनुसार, अनमोल बिश्नोई ने डर का माहौल कायम करने और दबदबा स्थापित करने के इरादे से सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची। चार्जशीट के अनुसार, बाबा सिद्दीकी की हत्या के तीन प्रमुख कारण हैं। पहला सलमान खान से करीबी, अनुज थप्पन की आत्महत्या का बदला और डर का माहौल बनाना और बिश्नोई गैंग का मुंबई में वर्चस्व स्थापित करना है। क्राइम ब्रांच ने हत्या की इन तीन वजहों को स्थापित करने के लिए आरोपी शुभम लोनकर की फेसबुक पोस्ट को भी आधार बनाया है। चार्जशीट में 210 लोगों के बयान भी दर्ज हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (66) की पिछले साल 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनके शरीर के ऊपरी हिस्से में तीन गोलियां लगीं थी। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक घंटे के भीतर उनकी मौत हो गई। आरोपियों ने वारदात को 12 अक्टूबर को रात करीब 9:10 बजे अंजाम दिया था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। गैंग ने कहा था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia