इंदौर से बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

आरोप है कि पंजाब के बटाला में हुए ग्रेनेड अटैक के समय आकाशदीप ने हमलावरों को लॉजिस्टिक मदद मुहैया कराई थी। उस पर हथियारों की तस्करी का भी आरोप है। स्पेशल सेल के मुताबिक, आकाशदीप सोशल मीडिया के जरिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों के संपर्क में था।

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान 22 वर्षीय आकाशदीप के रूप में हुई है, जो अमृतसर का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से यह गिरफ्तारी की है। आरोप है कि पंजाब के बटाला में हुए ग्रेनेड अटैक के समय आकाशदीप ने हमलावरों को लॉजिस्टिक मदद मुहैया कराई थी। उस पर हथियारों की तस्करी का भी आरोप है।

स्पेशल सेल के मुताबिक, आकाशदीप सोशल मीडिया के जरिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों के संपर्क में था। स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिश ने जानकारी दी कि 7 अप्रैल को पंजाब के बटाला में ग्रेनेड अटैक हुए थे। बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली थी। साथ ही, दिल्ली को भी टारगेट करने की धमकी दी थी।


डीसीपी कौशिश ने बताया कि उसी समय से स्पेशल सेल एक्टिव हुई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार इस मामले की जांच कर रही थी। इसमें आकाशदीप की गिरफ्तारी के बाद एक सफलता मिली, जिसको इंदौर में पकड़ा गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, "जांच के दौरान उन्हें आकाशदीप के बारे में जानकारी मिली। वह पहले गुजरात में था। कुछ समय पहले उसने सूरत से अपनी लोकेशन बदली थी और गुजरात से मध्य प्रदेश के शहर इंदौर पहुंचा था।

डीसीपी कौशिक ने बताया कि खुद को सेफ रखने के लिए आकाशदीप ने अपनी जगह बदली। भीड़ के बीच घुलने-मिलने के लिए वह वर्कर का काम कर रहा था। वह इंदौर में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर क्रेन चला रहा था।" फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ऑपरेशन सेल के नाम से एक यूनिट बनाई है। डीसीपी अमित कौशिश ने बताया कि यह ऑपरेशन सेल कुछ ऐसे ही मामलों की जांच करेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia