दिल्ली में बैग चोर गिरोह का भंडाफोड़; रेलवे स्टेशन पर काले-नीले रंग के बैग की करते थे चोरी, चार गिरफ्तार

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘गिरोह ने हाल में तीन जुलाई को वारदात को अंजाम दिया जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बे ए-1 से पांच बैग चोरी होने की शिकायत मिली।’’

दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन की तस्वीर
i
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली पुलिस ने भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर बैग चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह सीसीटीवी से बचने के लिए कपड़ा व्यापारी के वेश में घूमते था।

अधिकारी ने बताया कि बिहार निवासी अमित कुमार (37), करण कुमार (27), गौरव (33) और पुनीत महतो (38) विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों को निशाना बनाते थे।

उन्होंने बताया कि वे नीले या काले रंग के लावारिस बैग चुराते थे और सीसीटीवी से बचने के लिए चोरी किए गए बैग को उसी रंग के अन्य बैग से बदल देते थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘गिरोह ने हाल में तीन जुलाई को वारदात को अंजाम दिया जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बे ए-1 से पांच बैग चोरी होने की शिकायत मिली।’’


अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर हमारी टीम संदिग्धों का पीछा करते हुए पहाड़गंज के एक होटल पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘गिरोह कपड़ा व्यापारी बनकर रेलवे स्टेशन के पास होटल में रुकता था। वे कई खाली काले और नीले बैग ले जाते थे, जिनका इस्तेमाल चोरी की वारदात के समय यात्रियों के बैग से अदला-बदली के लिए करते थे।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia