बंगाल: नाबालिग से बलात्कार और हत्या के एक दोषी को मृत्युदंड, दूसरे को उम्रकैद, ममता बोलीं- बलात्कारी को सबसे कठोर सजा...

जंगीपुर अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने मामले में दोषी ठहराते हुए दीनबंधु हलदर को मौत की सजा और सुभोजित हलदर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

नाबालिग से बलात्कार और हत्या के एक दोषी को मृत्युदंड
नाबालिग से बलात्कार और हत्या के एक दोषी को मृत्युदंड
user

नवजीवन डेस्क

मुर्शिदाबाद की एक अदालत ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के फरक्का में अक्टूबर में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार और उसकी हत्या के जुर्म में एक व्यक्ति को मृत्युदंड तथा दूसरे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

यह सजा अपराध के 61वें दिन सुनाई गई तथा पुलिस ने 21 दिनों में जांच पूरी कर आरोपपत्र दाखिल किया। अदालत के फैसले की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हर बलात्कारी को मृत्युदंड मिलना चाहिए।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा है, और मैं इसे फिर से दोहराऊंगी : हर बलात्कारी को सबसे कठोर सजा यानी मृत्युदंड से कम कुछ नहीं मिलना चाहिए।’’


जंगीपुर अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने मामले में दोषी ठहराते हुए दीनबंधु हलदर को मौत की सजा और सुभोजित हलदर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

अदालत ने बृहस्पतिवार को दीनबंधु को बलात्कार और हत्या का दोषी जबकि सुभोजित को अपराध में उसकी सहायता करने का दोषी ठहराया था।

शुक्रवार को सजा सुनाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) सुप्रतिम सरकार ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का में 13 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन दीनबंधु लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।

अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि दीनबंधु ने लड़की के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दीनबंधु ने शव के साथ फिर से बलात्कार किया, जिसे ‘नेक्रोफीलिया’ कहा जाता है।


एडीजी ने बताया कि इस अपराध में सुभोजित ने उसकी मदद की।

फरक्का में हुए अपराध में यह सजा दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में 10 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार और हत्या के लिए एक दोषी को सुनाई गई मौत की सजा के बमुश्किल एक सप्ताह बाद आई है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia