AI इंजीनियर अतुल सुभाष केस में बेंगलुरु पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पत्नी निकिता समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मुताबिक, आरोपी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्रम से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से अरेस्ट किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या केस में बेंगलुरु पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अतुल सुभाष की अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा और भाई अनुराग को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आत्महत्या से कुछ दिन पहले अतुल सुभाष ने निकिता और उसके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया था।

पुलिस ने मुताबिक, आरोपी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्रम से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से अरेस्ट किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों पर अतुल सुभाष के खिलाफ मामला वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपये और उसके बेटे से मिलने के अधिकार के लिए 30 लाख रुपये मांगने का आरोप है।


अतुल सुभाष ने खुदकुशी से पहले कहा था कि निकिता और उसके परिवार के सदस्यों ने उन्हें परेशान करने और गुजारा भत्ता और भरण-पोषण के तौर पर बड़ी रकम वसूलने के लिए कई मामले दर्ज कराए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि निकिता ने मामले को निपटाने के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की थी। अदालत ने उन्हें निकिता और उनके बेटे को भरण-पोषण के तौर पर हर महीने 80 हजार रुपये देने को कहा था, लेकिन निकिता इससे ज्यादा की मांग कर रही थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia