साइबर चोरों से सावधान! झारखंड की स्कूल शिक्षिका से की 1.8 लाख रुपये की धोखाधड़ी, ऐसे बनाया शिकार

एक शिकायत में मनीषा सहाय ने कहा कि साइबर अपराधी ने खुद को एक निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का प्रबंधक बताया था और गुरूवार की शाम को महिला से उनका क्रेडिट कार्ड चालू करने की आड़ में ठगी की थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

साइबर चोरों से सावधान रहने की जरूरत है। झारखंड के पलामू जिले में सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका से 1.8 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी की गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

मेदिनीनगर साइबर पुलिस थाने में दर्ज करायी एक शिकायत में मनीषा सहाय ने कहा कि साइबर अपराधी ने खुद को एक निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का प्रबंधक बताया था और गुरूवार की शाम को महिला से उनका क्रेडिट कार्ड चालू करने की आड़ में ठगी की थी।

पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन ने बताया कि आरोपी ने शिक्षिका से एटीएम पिन हासिल कर ली और कुछ मिनट के भीतर उनके खाते से 1.8 लाख रुपये निकाल लिए।

एसपी ने बताया कि आरोपी की मोबाइल टावर लोकेशन का पता लगा लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia