दिल्ली में IPL पर सट्टेबाजी करने वाला बड़ा रैकेट पकड़ाया, 28 लाख कैश के साथ पांच लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में पांच लोगों को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया। इन सट्टेबाजों के पास से कुल 28,55,000 लाख रुपये कैश, 12 मोबाइल फोन और दो लैपटॉप बरामद किए गए।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

आसिफ एस खान

राजधानी दिल्ली में एक बड़े सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली पुलिस ने यूएई में खेले जा रहे आईपीएल-13 पर बड़ा सट्टा लगाने वाले एक पूरे रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार करने के साथ इनके पास से भारी मात्रा में नकद रुपये और सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए जा रहे कई मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए हैं।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में पांच लोगों को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया। इन सट्टेबाजों के पास से कुल 28,55,000 लाख रुपये कैश, 12 मोबाइल फोन और दो लैपटॉप बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को इस तरह की सूचना मिली थी की पूर्वी जिले से आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी चल रही है। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया, जिसने दबिश देकर इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया। जांच में यह पता चला है कि इसका मास्टरमाइंड शाह कमल है, जिसने सभी तरह की व्यवस्था की। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने माना की वह लंबे समय से सट्टेबाजी कर रहे हैं।

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा, "पुलिस टीम को सूचना मिली थी की कुछ लोग सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। बाद में और जानकारी मिली की यह लोग रमेश पार्क एरिया से हैं। बताई जगह पर रेड डाली गई और सभी अपराधियों को सामान के साथ गिरफ्तार किया गया और उनके पास भारी मात्रा में नगद मिला है।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia