बिहार में जहरीली शराब का कहर, गोपालगंज में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 3 की मौत

बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार सुबह संदिग्ध जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बसहा और सोनवालिया गांव की है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार सुबह संदिग्ध जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बसहा और सोनवालिया गांव की है।

बैकुंठपुर थाने के एसएचओ धनंजय कुमार ने बताया कि इन दोनों गांवों में रहस्यमयी मौतें हुईं हैं। मौत के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। मृतकों की पहचान बसहा गांव के देवेंद्र यादव और रमेश महतो के रूप में हुई है, जबकि जे.के. यादव सोनवालिया गांव के रहने वाले थे।


सूत्रों के मुताबिक, इन सभी ने एक ही जगह से शराब खरीदी थी और शुक्रवार शाम को इसका सेवन किया था। रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई और परिजन उन्हें गोपालगंज के नजदीकी निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान सुबह तीन लोगों की मौत हो गई।

रिंकू यादव और पांच अन्य का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। धनंजय कुमार ने कहा, "हमने मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।"


गोपालगंज के जिलाधिकारी ने मामले की जांच अधिकारियों को करने के निर्देश दिए हैं। नौ मार्च को सीवान में तीन और पश्चिमी चंपारण जिले में दो अन्य लोगों की बुधवार को जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। पश्चिमी चंपारण में जिले के नौतन थाना अंतर्गत नौतन टोला गांव में दो व्यक्तियों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia