बिहार: पिता का बड़ा बयान, पत्रकार की बच सकती थी जान! गिरफ्तारी तो हुई, क्या पिता के सवालों का जवाब देगी पुलिस?

बिहार अररिया में पत्रकार विमल कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

पत्रकार हत्याकांड में पिता का बड़ा बयान।
पत्रकार हत्याकांड में पिता का बड़ा बयान।
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के अररिया के रानीगंज में पत्रकार विमल कुमार के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कई बड़ी बातें कही हैं। उन्होंने बताया कि हत्या की घटना से तीन से चार दिन पहले विमल कुमार ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि अगर समय पर एक्शन लिया गया होता तो शायद उनके बेटे की जान बच सकती थी। उन्होंने कहा कि 2019 में उनके बड़े बेटे की हत्या कर दी गई थी, लेकिन उस मामले में भी दोषियों के खिलाफ सही तरीके से कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अगर ठीक से कार्रवाई की गई होती तो आज मेरे दूसरे बेटे की जान नहीं जाती।

पत्रकार विमल कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए अररिया के एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 8 आरोपियों में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो आरोपी एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं।


जानें क्या है पूरा मामला?

बिहार के अररिया के रानीगंज इलाके में बदमाशों ने शुक्रवार को पत्रकार विमल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार की सुबह रानीगंज के प्रेम नगर स्थित आवास से पत्रकार विमल कुमार को अपराधियों ने घर से बाहर बुलाया। जैसे ही वे दरवाजा खोलकर घर बाहर निकले, वैसे ही अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

दो साल पहले विमल के बड़े भाई की हत्या भी अपराधियों ने कर दी थी। इस मामले में विमल मुख्य गवाह थे। आशंका जताई जा रही है कि गवाह होने की वजह से बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia