बिहार: शादी समारोह में फायरिंग, एक शख्स की मौत, एक अस्पताल में भर्ती

बड़हरिया के थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने शनिवार को बताया कि मृतक की पहचान झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले मोहम्मद फैज के रूप में की गई है। मृतक रिश्तेदार लड्डन मियां के घर शादी समारोह में शरीक होने आया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में शादी समारोह में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस जांच प्रारंभ कर दी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बड़हरिया थाना क्षेत्र भलवापुर गांव निवासी लड्डन मियां की बेटी की शादी थी। इस दौरान सभी रस्म-रिवाज निभाए जा रहे थे। इसी दौरान शादी समारोह में अचानक से गोली चलने लगी, जिसमें दो लोगों को गोली लग गई। गोली लगने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

बड़हरिया के थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने शनिवार को बताया कि मृतक की पहचान झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले मोहम्मद फैज के रूप में की गई है। मृतक रिश्तेदार लड्डन मियां के घर शादी समारोह में शरीक होने आया था।

उन्होंने बताया कि घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गोलीबारी हर्ष फायरिंग में हुई है या अपराधियों ने शादी समारोह मे आकर इस वारदात को अंजाम दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia