बिहार: नीतीश कुमार गिरफ्तार, दो लाख रुपए का था इनाम, कई हथियार बरामद

बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने मंगलवार को बताया कि चकवा गांव के रहने वाले नीतीश कुमार पर आर्म्स एक्ट, हत्या, लूट एवं डकैती जैसे कई गंभीर अपराध में शामिल होने के आरोप हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

बिहार के बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र से पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने संयुक्त छापेमारी कर 2 लाख रुपए के इनामी अपराधी नीतीश कुमार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए हैं।

बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने मंगलवार को बताया कि चकवा गांव के रहने वाले नीतीश कुमार पर आर्म्स एक्ट, हत्या, लूट एवं डकैती जैसे कई गंभीर अपराध में शामिल होने के आरोप हैं। पुलिस को इसकी आठ से अधिक संगीन मामले में तलाश थी। पुलिस ने नीतीश कुमार पर 2 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नीतीश कुमार की निशानदेही पर चेरिया बरियारपुर थाना के खंजापुर गांव में छापेमारी कर पिन्टू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 2 देशी पिस्तौल, 4 देशी कट्टा, 63 जिंदा कारतूस और 3 मैगजीन बरामद किए गए हैं। पुलिस दोनों गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia