बिहार: पटना में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य परमानंद को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
परमानंद यादव पर हत्या, डकैती, लूट और अपहरण सहित 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार तड़के पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक कुख्यात अपराधी घायल हो गया। घायल आरोपी की पहचान परमानंद यादव के रूप में हुई है, जो झारखंड के लातेहार जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, परमानंद यादव पर हत्या, डकैती, लूट और अपहरण सहित 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। बेउर थाना पुलिस ने पहले कुछ अपराधियों को हिरासत में लिया था, इसी दौरान परमानंद बाइक से फरार होने की कोशिश कर रहा था। सूचना मिलने पर मसौढ़ी थाना पुलिस ने एनएच-22 पर लाला बीघा गांव के पास उसे रोकने की कोशिश की।
पुलिस को देखते ही आरोपी बाइक से गिर पड़ा और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि परमानंद यादव का संबंध राहुल सिंह गिरोह से है, जिसका लिंक कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से भी बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले विदेश यात्रा कर चुका है।
घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए हैं और फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia