बिहारः पटना के अतिसुरक्षित इलाके में पूर्व मंत्री के सरकारी आवास में चोरी, पंखा, कूलर, टोंटी गायब
मुरारी प्रसाद गौतम रोहतास के चेनारी से विधायक हैं और पहले महागठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके हैं। महागठबंधन की सरकार जाने के बाद वे बीजेपी के साथ हो गए। ये पहली बार नहीं है जब किसी विधायक या मंत्री के घर पर चोरी हुई है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

बिहार की राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पॉश इलाके से एक चोरी की घटना प्रकाश में आई है। चोरी की यह घटना किसी आम आदमी के घर में नहीं हुई है, बल्कि चोरों ने पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक के सरकारी आवास में ही हाथ साफ कर दिया और पंखा, कूलर, गद्दा, कंबल से लेकर टोंटी तक चोरी कर ले गए।
दरअसल, यह पूरा मामला सचिवालय थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्कुलर रोड स्थित विधायक मुरारी प्रसाद गौतम के आवास का है, जहां से चोरों ने कई सामान उड़ा दिए हैं। बताया जा रहा है कि उनके सरकारी आवास पर चोरों ने धावा बोला और पंखा, कूलर, गद्दा, कंबल, टोंटी समेत कई अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए। इस चोरी की शिकायत पूर्व मंत्री के निजी सहायक सुजीत कुमार ने सचिवालय थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने घटना को गंभीर बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। आशंका व्यक्त की जा रही है कि स्थानीय लोग, जो झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं, उनमें से ही असामाजिक तत्वों ने चोरी की होगी। जानकारी के मुताबिक, चोरी की यह घटना 22 जून की सुबह उस समय उजागर हुई जब निजी सहायक आवास पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि आवास में लगे नल, कूलर, पंखा, गद्दे, तकिया और कंबल तक गायब हैं।
इसके बाद उन्होंने इस मामले की प्राथमिकी सचिवालय थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अब जांच में जुटी है। मुरारी प्रसाद गौतम रोहतास जिले के चेनारी से विधायक हैं और पहले महागठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके हैं। महागठबंधन की सरकार जाने के बाद वे बीजेपी के साथ हो गए। ये पहली बार नहीं है जब किसी विधायक या मंत्री के आवास पर चोरी हुई हो। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia