बिहार के लखीसराय में छठ घाट से लौट रहे एक ही परिवार के 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, 4 घायल अस्पताल में भर्ती

लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि तीन घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। मामले की जांच जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के लखीसराय में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। कबैया थाना इलाके के पंजाबी मोहल्ले में एक ही परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गोलीबारी में चार अन्य लोग घायल हैं। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब जब यह लोग छठ घाट से पूजा करने के बाद घर लौट रहे थे।

लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने वारदात के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि तीन घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच जारी है।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी पंजाबी मोहल्ला वार्ड नंबर 15 का निवासी आशीष चौधरी है, जिसने गोलीबारी की। वहीं, मृतकों की पहचान चंदन झा ( 31) और राजनंदन झा (31) के रूप में हुई है। इस घटना में दुर्गा झा, प्रीति देवी, शशि भूषण झा और लवली देवी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया। डॉक्टरों ने सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा दिया है।

पुलिस के मुताबिक, शुरूआती जांच में मामला एकतरफा प्यार का लग रहा है। आरोपी शशि भूषण झा का पड़ोसी है। आशीष चौधरी घर के सामने रहने वाली लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की का परिवार इसका विरोध कर रहे थे,जिससे नाराज होकर युवक ने लड़की के परिवार वालों पर गोलीबारी की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Nov 2023, 10:23 AM