सत्ता का नशा! बेंगलुरु में बीजेपी नेता ने पुलिस इंस्पेक्टर से की मारपीट, गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात कागलीपुरा थाने में किसी बात को लेकर विवाद होने पर आरोपी ने पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार की कॉलर पकड़ ली और मारपीट की।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक में बीजेपी के एक पूर्व पार्षद को बेंगलुरु में एक पुलिस इंस्पेक्टर से मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वी. बालकृष्ण, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) में यालचेनाहल्ली वार्ड नंबर 185 के नगर सेवक थे।

पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात कागलीपुरा थाने में किसी बात को लेकर विवाद होने पर आरोपी ने पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार की कॉलर पकड़ ली और मारपीट की। पुलिस ने बालकृष्ण को तुरंत कस्टडी में ले लिया और एक एफआईआर दर्ज कर दी।


पुलिस शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर सकती है। बालकृष्ण के एक वकील ने कहा कि वे इलाके में एक घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए पुलिस स्टेशन गए थे। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने ना तो जानकारी दी और ना ही हमें बोलने दिया। बालकृष्ण तीन बार पार्षद चुने गए थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia