दिल्ली फिर शर्मसार, होटल में ब्रिटिश महिला से छेड़छाड़ के बाद बलात्कार, दो आरोपी गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि ब्रिटिश नागरिक की सोशल मीडिया मंच पर आरोपियों में से एक से दोस्ती हुई थी। महिला एक आरोपी कैलाश से मिलने गोवा से दिल्ली आई थी, जहां के एक होटल में उससे छेड़छाड़ हुई। जब इसके बाद जब आरोपी उससे मिलने आया तो उसने उससे बलात्कार किया।

राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है। दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक होटल में एक ब्रिटिश महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ और बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार को हुई और पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना के बारे में ब्रिटिश उच्चायुक्त को सूचित कर दिया है।
अधिकारी ने बताया कि ब्रिटिश नागरिक की सोशल मीडिया मंच पर आरोपियों में से एक से दोस्ती हुई थी। महिला 24 वर्षीय कैलाश से मिलने के लिए कथित तौर पर गोवा से दिल्ली आई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले तो होटल की लिफ्ट में एक सफाई कर्मी ने उससे कथित तौर पर छेड़छाड़ की। बाद में होटल के कमरे में उस व्यक्ति ने उससे बलात्कार किया जिससे पूर्व में सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी बातचीत हुई थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने डेढ़ महीने पहले सोशल मीडिया मंच पर आरोपी से पहली बार बात की थी और उसके बाद वे अक्सर बात करते रहे। पुलिस ने बताया कि पूर्वी दिल्ली का निवासी कैलाश ठीक से अंग्रेजी में बात नहीं कर पाता था और वह महिला से बातचीत के लिए कुछ अनुवाद ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करता था।
उन्होंने बताया कि जब ब्रिटिश महिला भारत आई तो उसने और आरोपी ने दिल्ली में एक-दूसरे से मिलने की योजना बनाई। पीड़िता गोवा से दिल्ली आई और महिपालपुर के होटल में एक कमरा बुक किया। अधिकारी ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया कि जब आरोपी उससे मिलने आया तो उसने उससे बलात्कार किया। पुलिस की टीम घटनाक्रम का पता लगाने के लिए होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia