चंदन मिश्रा हत्याकांड: जेल में साजिश, जुए में हारा 20 लाख, चंदन को दागीं 28 गोलियां, शूटर तौसीफ का बड़ा खुलासा!

शूटर तौसीफ की मानें तो मिश्रा को कुल 28 गोलियां मारी गईं, जो बताता है कि यह महज हत्या नहीं बल्कि एक गैंगवार की खुली चुनौती थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार की राजधानी पटना में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस की जांच ने कई चौंकाने वाली परतें खोली हैं। पारस अस्पताल के अंदर हुई इस सनसनीखेज हत्या के मामले में गिरफ्तार शूटर तौसीफ बादशाह ने पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं, जिससे साफ है कि यह एक सुनियोजित सुपारी किलिंग थी।

जेल में रची साजिश, चंदन मिश्रा को मारी गईं 28 गोलियां

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के हवाला से बताया गया है कि चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल से रची गई थी। वहां बंद अपराधी शेरू सिंह ने इस हत्याकांड की सुपारी दी थी। सूत्रों की मानें तो निशु खान ने शेरू सिंह से डील की और शूटर्स को सक्रिय किया। तौसीफ की मानें तो मिश्रा को कुल 28 गोलियां मारी गईं, जो बताता है कि यह महज हत्या नहीं बल्कि एक गैंगवार की खुली चुनौती थी।


जुए में हारा 20 लाख और...

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि शूटर तौसीफ भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। वह जुए में करीब 20 लाख रुपये हार चुका था, और इस कर्ज से उबरने के लिए उसने चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी ली। यही नहीं, निशु खान की आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब थी, और दोनों ने मिलकर पैसे के बदले यह खूनी सौदा किया। उन्हें हत्या के बाद प्रत्येक को 5-5 लाख रुपये मिलने थे।

बक्सर से लाए गए हथियार, बाइक-मोबाइल भी बरामद

हत्या में इस्तेमाल किए गए 10 हथियार बक्सर से लाए गए थे। शूटर्स ने मौके पर दो चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया, जिनमें से एक अपाचे बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है। इसके साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन और सिम कार्ड्स भी जब्त किए हैं।


रूप बदलकर छिपा तौसीफ

हत्या के बाद वीडियो वायरल होने पर तौसीफ ने अपना लुक बदल लिया था। उसने बाल और दाढ़ी कटवा ली थी ताकि पहचान से बच सके। उसकी पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों बलवंत, रविरंजन और अभिषेक के खिलाफ बिहिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मुठभेड़ में घायल बलवंत और रविरंजन फिलहाल पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती हैं और पुलिस निगरानी में इलाजरत हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia