चंदन मिश्रा हत्याकांड: STF और पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो आरोपी घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि बलवंत को हाथ और पैर में गोली लगी है। वहीं, रवि रंजन को जांघ में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार, दोनों ने चंदन मिश्रा हत्याकांड में अपनी संलिप्तता कबूल की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों के साथ बिहार के भोजपुर जिले में बिहार एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दो आरोपी शूटर, बलवंत कुमार सिंह और रवि रंजन कुमार सिंह घायल हो गए है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही एक अन्य आरोपी अभिषेक कुमार को भी हिरासत में लिया गया है। यह मुठभेड़ सुबह 6:25 बजे के आसपास हुई, जिसके बाद घायल अपराधियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। दोनों घायल आरोपियों को बिहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से दो पिस्तौल, एक कट्टा और मैगजीन बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि बलवंत को हाथ और पैर में गोली लगी है। वहीं, रवि रंजन को जांघ में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार, दोनों ने चंदन मिश्रा हत्याकांड में अपनी संलिप्तता कबूल की है। पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधी पटना के पारस अस्पताल में 17 जुलाई को हुई चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल थे।


कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को मेडिकल पैरोल पर पटना के पारस अस्पताल में भर्ती था, जहां 5 हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में पहले ही मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह, नीशु खान, भीम और हर्ष कोलकाता से गिरफ्तार हो चुके हैं। इस मुठभेड़ के बाद अब तक 8 लोग हिरासत में हैं। पुलिस के मुताबिक, हत्या के पीछे शेरू सिंह गैंग का हाथ हो सकता है। मामले की जांच जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia