गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन पर युवक के बैग से 4 गोलियां बरामद, सीआईएसएफ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

पुलिस ने इस बारे में बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के निवासी रोहन यादव के रूप में हुई है। आरोपी मेट्रो यात्रा के लिए एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचा था, जहां सीआईएसएफ जवान ने जांच के दौरान उसके बैग में गोलियां मिलने पर उसे रोक लिया।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ ने आज एक 20 वर्षीय युवक को उस समय हिरासत में ले लिया, जब जांच के दौरान उसके बैग से चार गोलियां (बुलेट) बरामद की गईं। सीआएसएफ ने युवक को फौरन हिरासत में ले लिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया, जिसने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के निवासी रोहन यादव के रूप में हुई है। आरोपी दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने के लिए एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचा था, जहां सीआईएसएफ के जवान ने जांच के दौरान उसके बैग में गोलियां मिलने पर उसे रोक लिया।

गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, "एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा जांच के दौरान रोहन के बैग से चार गोलियां बरामद की गईं। सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। इस मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं, जिसमें शस्त्र अधिनियम भी शामिल है, के तहत मेट्रो पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */