बिहार में अपराधी बेलगाम! बेगूसराय में बदमाशों ने दिनदहाड़े तीन युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दो घायल
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और अस्पताल परिसर में भी तनावपूर्ण माहौल देखा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।

बिहार के बेगूसराय में सोमवार को बदमाशों ने तीन युवकों को गोलियों से छलनी कर दिया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा रेलवे गुमटी के पास हुई।
मृतक की पहचान स्थानीय निवासी स्वर्गीय छोटू महतो के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवकों में एक का नाम प्रिंस कुमार है, जो नंदकिशोर सिन्हा का बेटा है, जबकि दूसरा घायल शुभम कुमार रामदीरी का निवासी है।
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक रेलवे गुमटी के पास छोटे वाहनों से बैरियर शुल्क वसूली का काम करते थे। सोमवार को भी वे अपने कार्यस्थल पर मौजूद थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह हमलावर, जो मुंह ढंके हुए थे, वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
गोलियों की बौछार में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रिंस और शुभम का इलाज किया जा रहा है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और अस्पताल परिसर में भी तनावपूर्ण माहौल देखा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में यह आपसी रंजिश या वसूली विवाद का मामला माना जा रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला वर्चस्व की लड़ाई का या जमीन का विवाद हो सकता है। उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान अमित कुमार की मौत हो गई है और अन्य का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि परिजनों का कहना है कि उनके ही समाज के दीपो महतो ने गोली चलवाई है। बताया जा रहा है कि दीपो महतो और छोटू महतो के बीच आपसी लड़ाई चल रही है। मृतक अमित महतो कुछ दिनों पहले ही एक मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था।
परिजन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बाइक पर सवार कुछ लोग आए और गोली चलाने लगे। मृतक की मां ने बताया कि उनके समाज के लोगों ने ही उनके बेटे की हत्या करवा दी है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ