बिहार में अपराधी बेलगाम! मेयर की गोली मारकर हत्या, चिराग बोले- राज्य में चरम पर पहुंचा अपराध

बिहार में हुई मेयर की हत्या पर एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा, “बिहार में अपराध अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है। जिस तरह से मेयर की गोली मारकर हत्या कर दी गई यह दिखाता है कि अपराधियों को मनोबल बढ़ा है। इसकी चिंता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को होनी चाहिए।”

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि मेयर शिवराज पासवान की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पासवान रात को कहीं से बाइक पर सवार होकर आ रहे थे की संतोषी चौक के पास तीन बदमाशों ने घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी की आवाज सुनते इकट्ठा हुए लोगों ने घायल अवस्था में इन्हे कटिहार मेडिकल कालेज अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।

कटिहार के पुलिस उपाधीक्षक अमर कांत झा ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने थाना के सामने जमकर प्रदर्शन किया और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बिहार में हुई मेयर की हत्या पर एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा, “बिहार में अपराध अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है। जिस तरह से मेयर की गोली मारकर हत्या कर दी गई यह दिखाता है कि अपराधियों को मनोबल बढ़ा है। इसकी चिंता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को होनी चाहिए।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia