यूपी के सुल्तानपुर जेल में दो कैदियों के शव पेड़ से लटके मिले, योगी राज में कानून-व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी जसजीत कौर और एसपी सोमेन बर्मा जेल पहुंचे। जांच में सहायता के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य कैदियों से पूछताछ की जा रही है।

योगी राज में कानून-व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
योगी राज में कानून-व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला के जेल परिसर में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना में दो कैदी एक पेड़ से लटके पाए गए। मृतक कैदियों की पहचान करिया पासी और मनोज के रूप में हुई है। दोनों हत्या के आरोप में जेल में बंद थे और दोनों अमेठी जिले के रहने वाले थे। राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी जसजीत कौर और एसपी सोमेन बर्मा जेल पहुंचे। जांच में सहायता के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य कैदियों से पूछताछ की जा रही है। इस बीच राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।


सुल्तानपुर जिला जेल परिसर में दो कैदियों की संदिग्ध मौत से बीजेपी की योगी सरकार में राज्य की कानून-व्यवस्था की हालत पर एक बार फिर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। इससे कुछ ही दिन पहले पुलिस हिरासत में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की गोलियों की बौछार कर हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर योगी सरकार और यूपी पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia