यूपी के संतकबीर नगर में पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, परिजनों का ये है आरोप, लोगों में गुस्सा

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक पेड़ पर युवक और किशोरी का लटकता हुआ शव मिला। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के रामपुर गांव में सोमवार शाम 18 वर्षीय युवक और 15 वर्षीय किशोरी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक किशोर दंपति के परिजनों का कहना है कि दोनों की हत्या की गई है।

खबरों के मुताबिक, दोनों रिलेशनशिप में थे। उनके मोबाइल भी मौके से बरामद किए गए हैं।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है।
संत कबीर नगर के एसपी सोनम कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।


गौरतलब है कि यह घटना लखीमपुर खीरी जिले में दो नाबालिग दलित बहनों की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव पेड़ से लटकाए जाने के कुछ दिनों बाद सामने आई है। इस मामले को लेकर लोगों में गुस्सा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia