दिल्ली से 12 दिन से लापता हरियाणवी सिंगर का शव जमीन में गड़ा मिला, हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने उसे दिल्ली से किडनैप कर नशीला पदार्थ दिया और 11 मई को उसकी हत्या कर दी। बाद में दोनों आरोपियों ने उसे मेहम थाना इलाके में सड़क किनारे दफना दिया। दोनों आरोपी 20 साल के हैं और मृतका के दोस्त थे। वे हरियाणा की किसी फाइनेंस कंपनी में काम करते थे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली से 11 मई को लापता हुई हरियाणवी गायिका संगीता उर्फ दिव्या (29) का क्षत-विक्षत शव हरियाणा के मेहम में एक सड़क किनारे दफन पाया गया है। दिल्ली पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रोहित और अनिल के रूप में हुई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) शंकर चौधरी ने कहा कि हमें पीड़िता संगीता के माता-पिता से 14 मई को शिकायत मिली थी कि उनकी बेटी लापता हो गई है। इसके बाद हमने अपनी जांच शुरू की। जांच के दौरान, पुलिस को दो संदिग्ध रोहित और अनिल मिले। उन्हें बाद में 22 मई को गिरफ्तार कर लिया गया। यह पता चला कि आरोपियों ने महिला की हत्या की साजिश रची थी और उसे म्यूजिक वीडियो बनाने के बहाने बुलाया था।


वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक आरोपी ने उसे दिल्ली से किडनैप किया था, नशीला पदार्थ दिया और 11 मई को उसकी हत्या कर दी। बाद में दोनों आरोपियों ने उसे मेहम थाने के इलाके में सड़क किनारे दफना दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की एक टीम अभी भी आरोपी जोड़ी के साथ मेहम में है।

शुरूआत में धारा 365 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया था और बाद में इसमें हत्या की धारा जोड़ दी गई। हरियाणा के मेहम थाने में भी धारा 302 और 201 के तहत अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दोनों आरोपी 20 साल के हैं और मृतका के दोस्त थे। वे हरियाणा की किसी फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। मृतका संगीता के माता-पिता को सूचना दी गई जिसके बाद वे मेहम पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia