महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला उलझा, अब तक नहीं हुआ पोस्टमार्टम, अखिलेश ने हाईकोर्ट जज से जांच की मांग उठाई

महंत नरेंद्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम अब बुधवार को होगा। कहा जा रहा है कि ऐसा उनके अनुयायियों को संत के अंतिम दर्शन करने के लिए किया गया है। लेकिन इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं कि संदिग्ध मौत के बाद इतनी देर तक शव को बिना पोस्टमार्टम के क्यों रखा जा रहा है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की सोमवार शाम प्रयागराज में संदिग्ध हालत में मौत का मामला उलझता जा रहा है। कमरे से बरामद सुसाइड नोट के आधार पर उनके शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में लिए जाने के बाद हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। इस बीच मामले की सीबीआई या हाईकोर्ट के जज से निष्पक्ष जांच की भी मांग उठने लगी है।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि देने के बाद मांग उठाई कि उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश से इस रहस्यमयी मौत की जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि अगर सच्चाई सामने आनी है तो उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश को जांच के आदेश देने चाहिए।


इस बीच महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम अब मंगलवार दोपहर के बजाय बुधवार को होगा। सरकारी सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि ऐसा उनके अनुयायियों को श्रद्धांजलि देने और संत के अंतिम दर्शन करने के लिए किया गया है। लेकिन इसे लेकर भी सवाल उठने लगे हैं कि संदिग्ध मौत के बाद इतनी देर तक शव को बिना पोस्टमार्टम के क्यों रखा जा रहा है।

उधर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑडर प्रशांत कुमार ने इस मामले में बताया कि महंत नरेंद्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों की सहमति के बाद कराया जाएगा। महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की सूचना के बाद हर कोई सदमे में है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र गिरि की मौत की निष्पक्ष जांच हो रही है। महंत के शिष्य आनंद गिरि को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को प्रयागराज लाया जा रहा है। हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। सुसाइड नोट के आधार पर गिरफ्तारी की गई है।


गौरतलब है कि देश में संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की सोमवार शाम प्रयागराज में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनका शव अल्लापुर में बाघंबरी मठ के उनके कमरे में फंदे पर लटकता मिला। मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने फंदे से लटककर आत्महत्या की है। मौके से कथित तौर पर आठ पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कुछ लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है, जिसके आधार पर सोमवार रात ही उत्तराखंड से उनके शिष्य आनंद गिरि और प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी और उनके बेटे को हिरासत में लिया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia