दिल्ली: नशे में धुत शख्स ने राष्ट्रपति भवन की दीवार से टकरा दी कार, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फिर...

शराब के नशे में लापरवाही से कार चला रहे 59 वर्षीय एक व्यक्ति की कार सड़क पर लगे लोहे के गार्डर से टकराने के बाद राष्ट्रपति भवन की दीवार से जा टकराई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

राजधानी दिल्ली में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने राष्ट्रपति भवन की दीवार अपनी कार टकरा दी। दरअसल शराब के नशे में लापरवाही से कार चला रहे 59 वर्षीय एक व्यक्ति की कार सड़क पर लगे लोहे के गार्डर से टकराने के बाद राष्ट्रपति भवन की दीवार से जा टकराई।

आईएएनएस के पास मौजूद एफआईआर के अनुसार, 1 जुलाई को कार चला रहा एक व्यक्ति लापरवाही से लोहे के गार्डर से टकरा गया और राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 5 से सटी दीवार से जा टकराया।


एफआईआर में कहा गया है, "तेज आवाज सुनकर दारा शिकोह रोड पर राष्ट्रपति महल के गेट नंबर 5 के पास तैनात एक पीसीआर वाहन तुरंत घटनास्थल पर पहुंच।"

एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई, लेकिन वह नशे की हालत में पाया गया। टक्कर के परिणामस्वरूप कार के दोनों एयरबैग खुल गए। 


इसके बाद पुलिस उसे पास के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे शराब के नशे में पाया। चालक की पहचान ओंकार नगर निवासी महाबीर प्रसाद के रूप में हुई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के तहत साउथ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।''

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia