दिल्ली: जिस पर घर की सुरक्षा की थी जिम्मेदारी, वही निकला चोर, 4 करोड़ रुपए के आभूषण बरामद

टीम ने इलाके में लगातार छानबीन, स्थानीय इन्फॉर्मरों और तकनीकी निगरानी के जरिए एक संदिग्ध को चिन्हित किया। संदिग्ध की पहचान महेंद्र दान के रूप में हुई, जो शिकायतकर्ता के यहां पिछले चार साल से ड्राइवर था।

फोटो: IANS
i
user

आईएएनएस

दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की एंटी बर्गलरी सेल ने एक ऐसी चोरी का खुलासा किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। जिस ड्राइवर पर घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी, वही ड्राइवर करोड़ों की चोरी का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने आरोपी महेंद्र दान (30) निवासी इंदोखा गांव, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से करीब 4 करोड़ के हीरे-जवाहरात और सोने के जेवरात की कीमती वस्तुएं बरामद की गई हैं। 

आनंद निकेतन निवासी एम यादव ने 28 सितंबर को पुलिस स्टेशन साउथ कैंपस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से 28 से 29 अगस्त के बीच सोने और हीरे के कीमती आभूषण चोरी हो गए हैं। इस पर एफआईआर दर्ज की गई।

कई सप्ताह की प्रारंभिक जांच के बाद 21 नवंबर को केस को आगे की कार्रवाई के लिए दक्षिण-पश्चिम जिले की एंटी बर्गलरी सेल को सौंप दिया गया।

इंस्पेक्टर राम कुमार के नेतृत्व में एसआई बच्चू सिंह, एचसी सुनील कुमार, एचसी कांतीलाल, कॉन्स्टेबल संवारिया और कॉन्स्टेबल अंशु की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने एसीपी ऑपरेशन विजय पाल तोमर की निगरानी में जांच की।


टीम ने इलाके में लगातार छानबीन, स्थानीय इन्फॉर्मरों और तकनीकी निगरानी के जरिए एक संदिग्ध को चिन्हित किया। संदिग्ध की पहचान महेंद्र दान के रूप में हुई, जो शिकायतकर्ता के यहां पिछले चार साल से ड्राइवर था।

घर से लिए गए चांस प्रिंट्स की जांच की गई तो वे महेंद्र दान की फिंगरप्रिंट से मैच हो गए। इसके बाद पुलिस ने राजस्थान के नागौर जिले में उसकी तलाश शुरू की।

 22 नवंबर को पुलिस टीम को महेंद्र के गांव इंदोखा में उसके होने की जानकारी मिली। अगले ही दिन 23 नवंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

महेंद्र दान की निशानदेही पर उसके घर से कीमती आभूषण बरामद किए गए, जिनमें पियर शेप डायमंड सॉलिटेयर रिंग, 3 कैरेट का राउंड शेप डायमंड रिंग, पियर शेप डायमंड ईयररिंग, एमरल्ड शेप सॉलिटेयर डायमंड ईयररिंग, डायमंड नेकलेस सेट, डायमंड टेनिस ब्रेसलेट, 3 कैरेट राउंड सॉलिटेयर डायमंड ईयररिंग, हुब्लोट की दो महंगी घड़ियां, रोजर ड्युबियस की ऑल-गोल्ड घड़ी, रोलेक्स सबमरीनर मॉडल की घड़ी, डायमंड लगी रोजर ड्युबियस की एक और घड़ी और शाहदरा स्थित उसके किराए के घर से दो सोने के गोल्ड बिस्किट शामिल हैं। बरामद आभूषणों की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए आंकी गई है।


पूछताछ में महेंद्र दान ने बताया कि वह पिछले चार साल से एम यादव के यहां ड्राइवर था। कम आय और आर्थिक तंगी के कारण उसने चोरी की योजना बनाई। वह घर में मौजूद लॉकर के बारे में अच्छी तरह जानता था।

नवरात्रि के दौरान, जब घर पर कोई मौजूद नहीं था, उसने मौका पाकर कीमती आभूषण चोरी किए और उन्हें राजस्थान में अपने घर में छिपा दिया। कुछ सोने की ईंटें उसने शाहदरा स्थित किराए के घर में रखी हुई थीं। चोरी के बाद भी वह मासूम बनकर मालिक के घर में काम करता रहा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia