लॉकडाउन में शराब की तस्‍करी, दूध के कंटेनर से मिलीं शराब की बोलतें, राष्ट्रपति भवन के पास आरोपी गिरफ्तार

दूध की बिक्री की छूट के नाम पर एक युवक डिब्बे में शराब लेकर निकल पड़ा। पुलिस वालों ने जब दूध के डिब्बे की जांच की तो उसमें से शराब की बोतलें निकल आई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लॉकडाउन के दौरान जहां लोगों को जरूरत का सामान मिलने में भी परेशानियां हो रही हैं, वहीं दूध की बिक्री की छूट के नाम पर एक युवक डिब्बे में शराब लेकर निकल पड़ा। पुलिस वालों ने जब दूध के डिब्बे की जांच की तो उसमें से शराब की बोतलें निकल आई। दिल्ली के साउथ एवेंयू थाना पुलिस ने शराब को जब्त करने के साथ युवक को गिरफ्तार करके उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है।

शराब माफियाओं द्वारा प्रशासन को चकमा देने के लिए नई तरकीब इजाद की जा रही है। अब दूध के कंटेनर में शराब की तस्करी हो रही है। ऐसे ही एक तस्कर को दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रपति भवन के समीप से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राष्ट्रपति भवन के पास चेकिंग के दौरान बुलंदशहर निवासी दूधिया को पकड़ने के अलावा बाइक और दूध के कंटेनर से शराब की बोतल जब्त की।


आरोपित युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले बॉबी चौधरी के रूप में हुई है। उसके पास से शराब की सात बोतलें मिली हैं, जिनमें से एक टूटी हुई मिली। डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि रविवार की रात में साउथ एवेंयू थाना पुलिस के एसआइ श्रवण कुमार और कांस्टेबल राकेश कुमार बाइक से रात्रि गश्त पर थे। पुलिस के अनुसार वह दूध के कंटेनर में शराब लेकर गुरुग्राम से गाजियाबाद जा रहा था।

डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि रविवार की रात में साउथ एवेंयू थाना पुलिस के एसआइ श्रवण कुमार और कांस्टेबल राकेश कुमार बाइक से रात्रि गश्त पर थे। पुलिस ने बताया कि रात में 12 बजकर पांच मिनट पर दोनों साउथ एवेंयू रोड पिकेट के पास पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि एक बाइक सवार रोकने के बाद भी जांच से भाग निकला, उसकी बाइक पर दूध के चार डिब्बे लदे हुए थे।

दोनों ने बिना देर किए बाइक का पीछा किया और राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर पांच के पास बॉबी चौधरी को रोक लिया। गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें भी बंद चल रही हैं। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानों में चोरी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। दिल्ली में पिछले दो कुछ दिनों में शराब की चार दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia