इंफ्लुएंसर की हत्या की प्लानिंग करने वालों का दिल्ली पुलिस ने देर रात किया एनकाउंटर, रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ से थे जुड़े
दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के ट्रिपल मर्डर केस के आरोपियों को लेकर मिली खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शूटरों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने हरियाणा के ट्रिपल मर्डर केस के आरोपियों को लेकर मिली खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ दिल्ली के कालिंदी कुंज क्षेत्र की पुश्ता रोड पर हुई।
पुलिस के अनुसार, उन्हें जानकारी मिली थी कि हरियाणा ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के आसपास घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने पुश्ता रोड पर जाल बिछाया।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 3 बजे एक बाइक पुश्ता रोड की ओर आती दिखी, जिसे रुकने का इशारा किया गया। लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए शूटरों की पहचान राहुल और साहिल के रूप में हुई है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह दोनों शूटर कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण के इशारे पर पिछले कुछ दिनों से एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की हत्या की साजिश रच रहे थे। इसके लिए इन्होंने मुंबई और बेंगलुरु में अपने संभावित टारगेट की रेकी भी की थी।
घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia