बिहार के लखीसराय में डबल मर्डर से हड़कंप! पंचायत के मुखिया और उसके सहयोगी की गोली मारकर हत्या
पिपरिया पुलिस थाना प्रभारी उज्ज्वल कुमार ने बताया कि यह घटना तब हुई जब मुखिया और उनका सहयोगी वलीपुर गांव में एक समारोह से लौट रहे थे।

बिहार के लखीसराय जिले में बुधवार तड़के एक पंचायत के मुखिया और उसके सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन सिंह और उनके सहयोगी चंदन कुमार के रूप में की गई है।
पिपरिया पुलिस थाना प्रभारी उज्ज्वल कुमार ने बताया कि यह घटना तब हुई जब मुखिया और उनका सहयोगी वलीपुर गांव में एक समारोह से लौट रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलियां चलाईं और भाग गए। पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची। उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’
थाना प्रभारी उज्ज्वल कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पुरानी रंजिश के कारण हत्या की गई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia