जासूसी के आरोप में विदेश मंत्रालय का ड्राइवर गिरफ्तार, पाकिस्तान भेजता था खुफिया जानकारी

खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने विदेश मंत्रालय के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया ड्राइवर पूनम शर्मा नाम की जिस महिला के जरिये पाकिस्तान को विदेश मंत्रालय से जुड़ी जानकारियां भेज रहा था, वह पाकिस्तान की आईएसआई की एजेंट है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसियों की मदद से कथित तौर पर पाकिस्तान को गोपनीय सूचनाएं लीक करने के आरोप में विदेश मंत्रालय के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। श्रीकृष्ण नाम के आरोपी ड्राइवर का दावा है कि उसे आईएसआई के एक सदस्य ने हनी ट्रैप में फंसाया था, जिसने खुद को पूनम शर्मा बताया था।

श्रीकृष्ण नाम के आरोपी ड्राइवर को जवाहरलाल नेहरू भवन से पकड़ा गया और ऐसा संदेह है कि उसने काफी संवेदनशील सूचनाएं स्थानांतरित की। पुलिस ने बताया कि वह पैसों के बदले पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं और खुफिया दस्तावेज मुहैया कराता था। बताया गया है कि वह जिस व्यक्ति को जानकारी देता था, वह पूनम शर्मा या पूजा नाम से जुड़ा हुआ था। यह मामला हनीट्रैप का माना जा रहा है।


बताया जा रहा है कि खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने विदेश मंत्रालय के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया ड्राइवर पाकिस्तान की एक महिला जासूस को विदेश मंत्रालय से जुड़ी जानकारियां भेज रहा था। वह पूनम शर्मा नाम की जिस महिला के संपर्क में था, वह बताती थी कि वह कोलकाता में रहती है। सूत्रों के अनुसार महिला पाकिस्तान की आईएसआई की एजेंट है। मामले में अभी तक विदेश मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

इससे पहले हाल ही में दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के मंडी से चीनी मूल की दो संदिग्ध महिलाओं की गिरफ्तारी की गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने कहा था कि यह साफ इशारा कर रहा है कि चीन हनी ट्रैप के जरिए भारत के खिलाफ कोई बड़ी साजिश रच रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया था। महिलाओं के पास से नेपाली पासपोर्ट बरामद हुआ था, जबकि वे चीन की रहने वाली थीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia