नए साल पर यूपी से शर्मसार कर देने वाली खबर! संपत्ति विवाद को लेकर बेटों ने बुजुर्ग पिता को उतारा मौत के घाट

आरोपी पुत्र बिजेंद्र और वीर सिंह अपने हिस्से का 16 बीघा कृषि भूमि चाहते थे, लेकिन उनके पिता ने एक साल पहले दो बीघा जमीन बेच दी थी और शेष में से दोनों को केवल 3.5 बीघा जमीन मिली थी, इससे वे नाराज थे।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

नए साल पर उत्तर प्रदेश के मेरठ से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। परीक्षितगढ़ शहर के पुठी गांव के बाहरी इलाके में दो बेटों ने अपने 75 वर्षीय पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या संपत्ति विवाद के चलते की गई थी। मृतक की पहचान खेमचंद सैनी के रूप में हुई। वह अपने खेत पर गए थे, लेकिन वहां से नहीं लौटे मामला तब सामने आया जब मृतक के सबसे छोटे बेटे इंद्रपाल ने उसका शव खेत में पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

आरोपी पुत्र बिजेंद्र और वीर सिंह अपने हिस्से का 16 बीघा कृषि भूमि चाहते थे, लेकिन उनके पिता ने एक साल पहले दो बीघा जमीन बेच दी थी और शेष में से दोनों को केवल 3.5 बीघा जमीन मिली थी, इससे वे नाराज थे।


पुलिस ने इंद्रपाल की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसके दो भाइयों बिजेंद्र और वीर सिंह ने तीन अन्य लोगों की मदद से पिता की हत्या की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने कहा, हमने दो आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया है, जो फरार हैं। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */