बिहार के सारण में बेखौफ बदमाशों का आतंक, बाइक सवार हमलावरों ने दो लोगों की गोली मारकर की हत्या
पुलिस ने एक बयान में बताया कि मुफ्फसील थाने को सूचना मिली कि पुराने बीएसएनएल कार्यालय के पास दो लोगों को बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है।

बिहार के सारण जिले में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना मुफ्फसील थाना क्षेत्र में हुई। मृतकों की पहचान अमरेंद्र सिंह और शंभू सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने एक बयान में बताया, "मुफ्फसील थाने को सूचना मिली कि पुराने बीएसएनएल कार्यालय के पास दो लोगों को बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है। सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायल पीड़ितों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।"
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुमार आशीष ने संवाददाताओं से कहा, "अमरेंद्र सिंह और शंभू सिंह इलाके में जमीन की खरीद-बिक्री के कारोबार में सक्रिय थे। घटना की असल वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन व्यावसायिक रंजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia