नाबालिग से रेप के आरोप में ये स्टार क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, देश में कदम रखते ही पुलिस ने एयरपोर्ट से पकड़ा

दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद संदीप ने नेपाल छोड़ दिया था और पुलिस संदीप की तलाश कर रही थी। बाद में उन्होंने कहा था कि वह सरेंडर करने के लिए तैयार हैं और छह अक्टूबर को देश लौटेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उन पर 17 साल की लड़की से दुष्कर्म का आरोप है। उन्हें पुलिस की हिरासत में रखा गया है। आपको बता दें, दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद संदीप ने नेपाल छोड़ दिया था और पुलिस संदीप की तलाश कर रही थी। बाद में उन्होंने कहा था कि वह सरेंडर करने के लिए तैयार हैं और छह अक्टूबर को देश लौटेंगे।

लामिछाने ने अपनी सफाई में फेसबुक पर लिखा था, ''मैं बड़ी आशा और शक्ति के साथ इस बात की पुष्टि करता हूं कि मैं इस छह अक्टूबर 2022 को नेपाल पहुंच रहा हूं और झूठे आरोपों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए खुद को नेपाल के अधिकारियों को सौंप दूंगा। मैं फिर से दोहराता हूं कि मैं निर्दोष हूं और न्याय प्रणाली में मेरा अटूट विश्वास है। मैं सभी कानून व्यवस्था में विश्वास करता हूं। मुझे जल्द से जल्द न्याय मिलने की उम्मीद है।''

लामिछाने ने लिखा था, ''मेरे प्रिय शुभचिंतकों, मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मैं निर्दोष हूं और मैंने आपके साथ कोई अन्याय नहीं किया है। मैं जिस अप्रिय स्थिति से गुजरा, उससे मैं उबर गया और मैंने खुद को निर्दोष और साजिश का शिकार साबित करने के लिए तैयार कर लिया है। मुझे यकीन है कि मेरे खिलाफ लगाए गए सभी गलत आरोप समय के साथ सामने आएंगे।''

नाबालिग से रेप के आरोप में ये स्टार क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, देश में कदम रखते ही पुलिस ने एयरपोर्ट से पकड़ा

आपको बता दें, संदीप के ठिकाने का पता नहीं लगने पर नेपाल पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी थी। नेपाल पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल ने नेपाल के पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ 'डिफ्यूजन' नोटिस जारी किया। नेपाली अदालत ने 17 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म के आरोप में आठ सितंबर को लामिछाने की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia