पटना में गोपाल खेमका के बाद अब स्कूल संचालक की हत्या, DAV के पास सिर में मारी गोली, आरोपी फरार
पटना के खगौल इलाके में डीएवी स्कूल के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने अजीत कुमार नामक एक व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। गोली लगते ही मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर अपराध की आग में झुलस गई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। अभी हाल ही में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि रविवार रात शहर एक और सनसनीखेज वारदात का गवाह बना।
ताजा मामला पटना के खगौल इलाके का है, जहां डीएवी स्कूल के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने अजीत कुमार नामक एक व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। गोली लगते ही मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है और वे मूल रूप से मुस्तफापुर के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, अजीत कुमार एक निजी स्कूल का संचालन करते थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी बाइक पर सवार थे और वारदात को अंजाम देने के बाद तेजी से मौके से फरार हो गए। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हत्या के पीछे किसकी साजिश थी और इसकी असल वजह क्या रही।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि खगौल थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना प्राप्त हुई है।
पुलिस की टीम ने तत्परता से घटनास्थल की घेराबंदी की और साक्ष्य संकलन का कार्य शुरू किया। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है। इसके अलावा घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया है। अपराधियों की तलाश में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है।
लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से पटना की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करे और शहर में कानून का डर बहाल करे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia