गुजरात: कर्ज में डूबे व्यक्ति ने पत्नी और बेटे को मारकर आत्महत्या का प्रयास किया, जांच में जुटी पुलिस

गुजरात के गांधीनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शेयर बाजार में नुकसान के कारण कर्ज में डूबे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच साल के बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद के हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

गुजरात में कर्ज में डूबे व्यक्ति ने पत्नी और बेटे को मारकर आत्महत्या का प्रयास किया, जांच में जुटी पुलिस
i
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात में गांधीनगर के सर्गासन इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कर्ज में डूबे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच साल के बेटे की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शेयर बाजार में कर्ज में डूबे पति ने अपने 5 साल के बेटे और पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद के हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच शुरू की। पुलिस ने महिला और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी व्यक्ति शेयर बाजार में भारी नुकसान के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। उसके ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया था। इसी तनाव के बीच गुरुवार को उसने अपने परिवार को खत्म कर दिया और खुद की भी जान लेने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।


सर्गासन हत्याकांड को लेकर पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव के कारण ऐसे अपराध बढ़ रहे हैं। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि अगर वे किसी पर आर्थिक दबाव के कारण मानसिक तनाव देखते हैं तो तुरंत इसकी सूचना दें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

बता दें कि हाल ही में गुजरात के जूनागढ़ जिले में पुलिस ने 13 महीने बाद एक महिला की हत्या का रहस्य सुलझाया और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस के सामने था, लेकिन सबूत न होने की वजह से लंबे समय तक बचता रहा। मृतक महिला की पहचान दया सवलिया (35) के रूप में हुई थी। दया सवलिया 2 जनवरी 2024 से लापता थी। आरोपी 13 महीने तक पुलिस को चकमा देता रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia