हरियाणाः INLD प्रमुख अभय चौटाला की जान को खतरा, बात नहीं मानने पर ‘प्रधान’ के पास भेजने की मिली धमकी
धमकी में कह गया कि अभय चौटाला उनके रास्ते से दूर रहें, अन्यथा उन्हें भी वहीं भेज दिया जाएगा जहां ‘प्रधान’ को भेजा गया। यहां ‘प्रधान’ इनेलो की प्रदेश इकाई के प्रमुख नफे सिंह राठी के लिए इस्तेमाल किया गया, जिनकी फरवरी 2024 में झज्जर में हत्या कर दी गई थी।

हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली है। एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके बेटे करण चौटाला को एक वॉयस मैसेज भेजकर चेतावनी दी है कि उनके पिता को उनके रास्ते से दूर रहना चाहिए अन्यथा परिणाम भुगतने होंगे। करण ने बताया कि उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
करण चौटाला ने बुधवार को चंडीगढ़ में संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे उन्हें एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई लेकिन फोनकर्ता ने कुछ सेकंड बाद ही कॉल काट दी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ देर बाद किसी विदेशी नंबर से उनके मोबाइल पर एक ध्वनि संदेश आया है जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पिता के लिए अनुपयुक्त भाषा का इस्तेमाल किया।
शिकायत के अनुसार, करण को अपने पिता को यह समझाने के लिए कहा गया था कि उन्हें उनके रास्ते से दूर रहना चाहिए अन्यथा उन्हें भी वहीं भेज दिया जाएगा जहां ‘प्रधान’ को भेजा गया। यहां ‘प्रधान’ इनेलो की प्रदेश इकाई के प्रमुख नफे सिंह राठी के लिए इस्तेमाल किया गया था, जिनकी फरवरी 2024 में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसी नंबर से अभय चौटाला के निजी सचिव को भी संदेश भेजा गया, जिसमें कहा गया कि इसे अंतिम चेतावनी माना जाना चाहिए। करण ने बताया कि जुलाई 2023 में भी उनके पिता को ऐसी ही धमकी मिली थी, जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज किया था। अभय चौटाला को बाद में ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। करण ने कहा कि इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष की 2024 में हत्या कर दी गई थी और हत्यारे अब भी फरार हैं।
करण ने कहा कि उनके पिता और उनका परिवार मादक पदार्थों के मुद्दे और हरियाणा में बिगड़ती कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर आवाज़ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आशंका है कि उनके परिवार के लोगों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है, इसलिए पुलिस कार्रवाई की जाए, धमकी देने वाले का पता लगाया जाए और अभय चौटाला के पूरे परिवार के लिए सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। करण ने यह भी कहा, ‘‘ये धमकियां हमें अपनी आवाज़ उठाने से नहीं रोक पाएंगी। हम जनता से जुड़े मुद्दे उठाएंगे।’’
विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा, ‘‘हम इस राज्य को गैंगस्टर राज्य नहीं बनने दे सकते। आज कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति है, यह सभी जानते हैं। हम अपने लोगों के लिए आवाज़ उठाएंगे, हम घर पर नहीं बैठ सकते। हम कानून-व्यवस्था और अन्य मुद्दे उठाते रहेंगे।’’
जुलाई 2023 में, हरियाणा पुलिस ने अभय चौटाला को कथित तौर पर धमकी भरी कॉल करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ओम प्रकाश चौटाला के छोटे बेटे अभय चौटाला उस समय राज्य में "परिवर्तन पदयात्रा" कर रहे थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia