उत्तर प्रदेश में ये क्या हो रहा? लखीमपुर खीरी में बीच चौराहे पर छात्र को दौड़ाकर मारी गई गोली, मौके पर ही मौत
जिस समय छात्र को गोली मारी गई उस समय घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर लखनऊ जोन के आईजी प्रशांत कुमार लखीमपुर में आगामी होने वाले होली और ईद जैसे त्योहारों के मद्देनजर शहर में गश्त कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दिल दहला देने वारदात सामने आई है। थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में मिश्राना पुलिस चौकी के पास बाइक सवारों ने बीच चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने स्कूटी सवार छात्र को दौड़ाकर गोली मार दी। इस दौरान छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक छात्र का नाम अमोघ सेठ बताया गया है। उसकी उम्र 17 साल थी। इस हमले के दौरान दुकान पर काम कर रहे एक कर्मचारी की हाथ में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। जिस समय छात्र को गोली मारी गई उस समय घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर लखनऊ जोन के आईजी प्रशांत कुमार लखीमपुर में आगामी होने वाले होली और ईद जैसे त्योहारों के मद्देनजर शहर में गश्त कर रहे थे।
छात्र को गोली मारने वाले आरोपी अनमोल पूरी उर्फ बाला अपने इंस्टाग्राम पेज पर ‘थिंक लाइक ए गैंगस्टर और अक्सर गुंडे की पोस्ट पोस्ट किया करता था। छात्र को दौड़ाकर गोली मारने की घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे स्कूटी सवार छात्र को बाइक सवार दबंग दौड़ाते हुए आते हैं और एक दुकान के अंदर घुसकर गोली मार कर मौके से फरार हो जाते हैं।
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि लड़के को गोली मारी गई। उसे कोई बचाने नहीं आया। कुछ देर बाद उनके परिजन आकर डेड बॉडी को यहां से ले गए। मौके पर पुलिस भी काफी देर बाद पहुंची। यहां व्यवस्था बहुत खराब है।
मृतक के परिजनों ने कहा कि घड़ी रोड के कुछ लड़के हैं, जो बुलेट से आए थे। लड़कों ने पहले छात्र को बुलाया। फिर चौराहे पर गोली मार दी। जिले में पुलिस प्रशासन फेल हो चुका है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia