दिल्ली में दिनदहाड़े 1 करोड़ की ज्वैलरी लूट, प्रगति मैदान के पास हथियारबंद बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
यह वारदात भारत मंडपम ((प्रगति मैदान) के पास भैरों मंदिर इलाके में हुई। कारोबारी जा रहा था, इसी दौरान अचानक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर सोना और चांदी से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।

देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी लूट को अंजाम दिया है। बुधवार दोपहर भारत मंडपम (प्रगति मैदान) के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक ज्वैलरी कारोबारी को निशाना बनाया और करीब 1 करोड़ रुपये की ज्वैलरी लूट ली। बताया जा रहा है कि ज्वैलरी कारोबारी जब अपनी स्कूटी से माल लेकर जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे रोककर हथियार के बल पर लूटपाट की।
घटना कहां और कैसे हुई?
पुलिस के मुताबिक, यह वारदात भारत मंडपम ((प्रगति मैदान) के पास भैरों मंदिर इलाके में हुई। कारोबारी जा रहा था, इस दौरान अचानक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। शिकायतकर्ता के अनुसार, बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर सोना और चांदी से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।
कितनी ज्वैलरी लूटी गई?
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उसके पास से करीब 500 ग्राम सोना और लगभग 35 किलोग्राम चांदी लूटी। इनकी कुल कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया। इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और फरार बदमाशों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, लुटेरों की पहचान के लिए क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की मदद ली जा रही है।
राजधानी में बढ़ते अपराध पर सवाल
दिल्ली जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में भारत मंडपम और भैरों मंदिर जैसे महत्वपूर्ण जगहों के पास दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी करने का दावा किया था, बावजूद इसके बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia