झारखंडः स्पेन की महिला से गैंगरेप के तीनों आरोपियों को अदालत ने भेजा जेल, चार अन्य की तलाश जारी

स्पेन की 28 वर्षीय महिला और उसके 64 वर्षीय पति दो मोटरसाइकिल से बांग्लादेश से दुमका पहुंचे थे और बिहार के रास्ते नेपाल जा रहे थे। महिला से गैंगरेप हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुमरुमाहाट में शुक्रवार को तब हुआ, जब वह रात अपने पति के साथ एक तंबू में बिता रही थी।

स्पेन की महिला से गैंगरेप के तीनों आरोपियों को दुमका कोर्ट ने भेजा जेल, चार अन्य की तलाश जारी
स्पेन की महिला से गैंगरेप के तीनों आरोपियों को दुमका कोर्ट ने भेजा जेल, चार अन्य की तलाश जारी
user

नवजीवन डेस्क

झारखंड के दुमका जिले में स्पेन की पर्यटक से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को रविवार को एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं इस जघन्य कांड के फरार चार अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस ने बताया कि स्पेन की महिला से कथित दुष्कर्म राज्य की राजधानी रांची से करीब 300 किलोमीटर दूर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुमरुमाहाट में शुक्रवार को तब हुआ, जब वह रात अपने पति के साथ एक तंबू में बिता रही थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का बयान भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-164 के तहत दर्ज किया गया है।


पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि महिला की चिकित्सकीय जांच कराई गई, जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि अपराध में कथित तौर पर शामिल सात लोगों में से तीन को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और अन्य चार को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। खेरवार ने कहा, ‘‘अन्य चार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस नई दिल्ली स्थित स्पेन के दूतावास के संपर्क में है और उसे घटनाक्रम से अवगत कराया जा रहा है।’’ यह पूछे जाने पर कि दंपति कब झारखंड से जाएगा तो पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं। हम आपको इसके बारे में बाद में बताएंगे।’’ पुलिस के मुताबिक, 28 वर्षीय महिला और उसके 64 वर्षीय पति दो मोटरसाइकिल के जरिये बांग्लादेश से दुमका पहुंचे थे और बिहार के रास्ते नेपाल जा रहे थे।


इस बीच इस आपराधिक घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने भी पीड़िता से मुलाकात की। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह झारखंड की कानून व्यवस्था की स्थिति को उजागर करता है। ममता कुमारी ने कहा, ‘‘अपराध में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia