जम्मू कश्मीर में हिज्बुल के इन तीन आतंकियों की पुलिस कर रही तलाश, 30 लाख के इनाम का ऐलान

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े तीन आतंकियों पर 30 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। इनमें मोहम्मद अमीन पर 15 लाख रुपए, रिजाय अहमद और मुदस्सिर हुसैन प्रत्येक पर साढ़े सात लाख का इनाम रखा गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े तीन आतंकियों पर 30 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। इनमें मोहम्मद अमीन पर 15 लाख रुपए, रिजाय अहमद और मुदस्सिर हुसैन प्रत्येक पर साढ़े सात लाख का इनाम रखा गया है।

पुलिस को इन तीनों आतंकवादियों की तलाश है। पुलिस के मुताबिक, उक्त आतंकियों के बारे में जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। बता दें कि ये तीनों आतंकवादी घाटी में हुए कई हमलों में शामिल रहे हैं। तीनों हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े बताए जाते हैं।


पिछले दिनों खुफिया सूचना में दावा किया गया था कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को भारतीय सुरक्षा बलों पर हमला करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों पुलवामा में आंतकियों की एक बैठक हुई थी जिसमें लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद को सुरक्षा बलों पर हमले की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इससे पहले घाटी में आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान जारी है। सेना के शीर्ष सूत्रों ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि घाटी में अंसार गजवात उल हिंद आतंकी संगठन का सफाया हो गया है। इस आतंकी संगठन का मुखिया जाकिर मूसा था, जिसकी मौत के बाद अब्दुल हमीद ललहारी ने कमान संभाल ली थी। लेकिन सुरक्षाबलों ने पिछले हफ्ते मंगलवार को अब्दुल हमीद ललहारी को भी मार गिराया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia