‘सुशासन बाबू’ के राज में गुंडे बेखौफ, मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप प्रबंधक की हत्या कर 13.50 लाख की लूट

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को रिलायंस पेट्रोल पंप के प्रबंधक कृष्णा सिंह (35) एक बैग में 13.50 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे। अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने प्रबंधक को गोली मार दी और रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

आईएएनएस

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के प्रबंधक को गोली मारकर हत्या कर दी और उनसे 13.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद कर्तव्यहीनता के आरोप में करजा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को रिलायंस पेट्रोल पंप के प्रबंधक कृष्णा सिंह (35) एक बैग में 13.50 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे। इसी दौरान पताही हवाईअड्डे के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने प्रबंधक को गोली मार दी और रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

घायल प्रबंधक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कृष्णा सिंह कुढ़नी थाना क्षेत्र के माधोपुर के रहने वाले थे।

क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) रवींद्र कुमार ने बताया कि अपराध पर काबू पाने में विफलता को लेकर करजा के एसएचओ (थाना प्रभारी) को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सदर थानेदार से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दी गई है। एसआईटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 May 2019, 8:43 PM