मध्य प्रदेश: रिटायर्ड स्टोर कीपर के घर छापे में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

रिटायर्ड स्टोर कीपर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मामले में भोपाल और विदिशा जिले के लटेरी स्थित घर और अलग-अलग सम्पत्तियों पर छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

मध्य प्रदेश में रिटायर्ड स्टोर कीपर के घर छापे में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा।
मध्य प्रदेश में रिटायर्ड स्टोर कीपर के घर छापे में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा।
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के भोपाल में लोकायुक्त पुलिस द्वारा राजगढ़ अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड स्टोर कीपर के आवास पर की गई छापेमारी में करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त के एसपी मनु व्यास ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में राजगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर के पद से सेवानिवृत्त अशफाक अली के आवास पर छापेमारी की गई। यह छापेमारी भोपाल और लटेरी में की गई। हमें उनकी करीब 10 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति की जानकारी मिली है। आगे की जांच जारी है।

रिटायर्ड स्टोर कीपर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मामले में भोपाल और विदिशा जिले के लटेरी स्थित घर और अलग-अलग सम्पत्तियों पर छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। यह खुलासा हुआ है कि परिवार के सदस्यों के नाम पर 16 से ज्यादा अचल संपत्तियां दर्ज हैं। करीब 50 से ज्यादा अचल संपत्तियों को लेकर भोपाल-विदिशा और लटेरी में जांच की जा रही है।

जांच में अब तक आरोपी और उसके परिजनों के नाम पर कई चल-अचल संपत्तियों की क्रय संबंधी अभिलेख प्राप्त किए गए हैं। इनकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई गई है। अन्य 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में लटेरी विदिशा और भोपाल में जानकारी एकत्र की जा रही।

लोकायुक्त एसपी के अनुसरा, जब अशफाक अली स्टोर कीपर के पद से रिटायर हुआ थे तब उनकी सैलरी करीब 45 हजार रुपये ही थी, लेकिन छापे के दौरान जो सम्पत्तियां, कैश और गहने मिले हैं वह आय के मुकाबले कई सौ गुना ज्यादा हैं। लटेरी में आरोपी का 14000 स्क्वायर फीट का एक निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी मिला है।


जांच में तीन मंजिला इमारत भी मिली है, जिसमें स्कूल संचालित कया जा रहा है। छापे के दौरान घर से करीब 46 लाख रुपये के गहने और सोना-चांदी के साथ करीब 20 लाख रुपये कैश भी मिला है। कैश घर के अंदर एक बैग में रखा हुआ था। कैश को गिनने के लिए मशीन भी मंगानी पड़ी। लोकायुक्त की टीम ने भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित मकान पर जब छापा मारा तो मकान का आलीशान इंटीरियर देख कर लोकायुक्त की टीम भी हैरान रह गई। घर के अंदर एक से बढ़कर एक कीमती सामान मिले।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia