मध्य प्रदेश: उज्जैन में 12 साल की नाबालिग से दरिंदगी के मामले में ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार, 3 हिरासत में, जांच जारी

पुलिस के अनुसार, पीड़िता बच्ची उज्जैन के जीवनखीरी इलाके में एक ऑटो में चढ़ी थी। सीसीटीवी फुटेज से इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है। ऑटो ड्राइवर के अलाव हिरासत में लिए गए तीन लोगों की फिलहाल पहचान उजागर नहीं की गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की नाबालिग बच्ची से दरिंदगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पेशे से ऑटो ड्राइवर है। इसके अलावा पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। जिस 38 साल के ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसके ऑटो से खून के धब्बे मिले हैं। इसी आधार पर पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। ऑटो की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता बच्ची उज्जैन के जीवनखीरी इलाके में एक ऑटो में चढ़ी थी। सीसीटीवी फुटेज से इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है। ऑटो ड्राइवर के अलाव हिरासत में लिए गए तीन लोगों की फिलहाल पहचान उजागर नहीं की गई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने 8 किमी तक के सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिए हैं, जहां पीड़ित बच्ची मदद की गुहार लगाते हुए पैदल चली थी। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। रेप की शिकार बच्ची को पहले उज्जैन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसके बाद उसे इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, जहां एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम ने ऑपरेशन किया। फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर, लेकिन स्थिर है।

राज्य के गृहमंत्री ने बताया कि बच्ची उज्जैन के बाहर के किसी क्षेत्र की प्रतीत हो रही है। फिलहाल वह ठीक तरह से जवाब नहीं दे पा रही है। ऐसे में विशेषज्ञों और काउंसलर की मदद से उससे बातचीत की कोशिश की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia